UP: कोहरे में 40KM प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी बस, चालकों का अल्कोहल टेस्ट भी अनिवार्य
UP: लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रदेश में बसों के सुरक्षित और सुव्यवस्थित संचालन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
UP: परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को आदेश दिए कि घने कोहरे में बसों की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक न हो। अत्यधिक कोहरे की स्थिति में बस को सुरक्षित स्थान पर रोककर दृश्यता सामान्य होने का इंतजार किया जाए। रात्रिकालीन सेवाओं को आवश्यकतानुसार सीमित करने, अनुभवी और दुर्घटना-रहित चालकों की तैनाती सुनिश्चित करने तथा चालक को कम से कम 8 घंटे का विश्राम देने के निर्देश दिए गए हैं। 50 प्रतिशत से कम लोड वाली रात्रि बसों को अस्थायी रूप से स्थगित रखने को कहा गया है।
UP: सभी बसों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, फॉग लाइट, ऑल वेदर बल्ब और वाइपर कार्यरत रखना अनिवार्य किया गया है। लंबी दूरी की बसों की आउटशेडिंग और संचालन के दौरान भौतिक जांच के साथ चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से अल्कोहल टेस्ट अनिवार्य होगा। बस अड्डों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से यात्रियों को सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाएगी।
UP: मंत्री ने एक्सप्रेस-वे, डिवाइडर युक्त और बिना डिवाइडर वाली सड़कों पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। सभी चालक-परिचालकों को विशेष प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर यात्री को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

