CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, रायपुर समेत कई जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट
CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी रायपुर से महज 10 किलोमीटर दूर माना में तापमान 5 डिग्री तक गिर गया, जबकि अंबिकापुर में पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह-शाम शीतलहर का असर साफ दिख रहा है और लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में ठंड से राहत के संकेत नहीं हैं। रायपुर में सुबह धुंध छाई रह सकती है। दिन का अधिकतम तापमान करीब 28°C और न्यूनतम 12°C रहने की संभावना है। वहीं दुर्ग में अधिकतम पारा 29.2°C तक पहुंचा।
इन जिलों में यलो अलर्ट-
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, बेमेतरा और रायपुर में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है।

