Cameron Green: 25.20 करोड़ में बिके कैमरन ग्रीन, फिर भी मिलेंगे सिर्फ 9.75 करोड़? क्या है बीसीसीआई का नया 'मैक्सिमम फी' नियम, जानें
Cameron Green: मुंबई/अबू धाबी: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इतिहास रच दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जो किसी विदेशी खिलाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिशेल स्टार्क (24.75 करोड़) के नाम था। ग्रीन की बोली में CSK और RR से कड़ी टक्कर हुई, लेकिन KKR ने बाजी मार ली।
Cameron Green: हालांकि, यह रकम चौंकाने वाली लगती है, लेकिन वास्तविकता अलग है। बीसीसीआई के नए 'मैक्सिमम फी' नियम के तहत विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी मिनी नीलामी में 18 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती। अतिरिक्त 7.20 करोड़ रुपये बीसीसीआई के प्लेयर वेलफेयर फंड में जाएंगे। इस नियम का मकसद विदेशी खिलाड़ियों द्वारा मेगा नीलामी छोड़कर मिनी नीलामी में ज्यादा पैसे बटोरने को रोकना और भारतीय खिलाड़ियों को प्राथमिकता देना है।

Cameron Green: टैक्स कटौती के बाद ग्रीन की कमाई और कम हो जाएगी। भारत में 18 करोड़ पर करीब 20% टीडीएस, सरचार्ज और सेस मिलाकर लगभग 4.68 करोड़ कटेंगे, जिससे 13.32 करोड़ बचेंगे। ऑस्ट्रेलिया में 45% इनकम टैक्स और 2% मेडिकेयर लेवी लगेगी, लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया डबल टैक्सेशन एग्रीमेंट से भारत में दिए टैक्स का क्रेडिट मिलेगा। सभी एडजस्टमेंट के बाद ग्रीन की नेट टेक-होम सैलरी करीब 9.75 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है- यानी बोली का मात्र 39%। Cameron Green: यह नियम विदेशी खिलाड़ियों को मेगा नीलामी में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। ग्रीन KKR के लिए बड़ा एसेट साबित हो सकते हैं, लेकिन उनकी असली कमाई बोली से काफी कम होगी।

