Ujjain : इस तारीख तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग रहेगी बंद, भक्त ऑफलाइन कर सकेंगे महाकाल के दर्शन
Ujjain : उज्जैन। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर देशभर से बड़ी संख्या में भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। खासतौर पर नए साल की शुरुआत महाकाल के दर्शन से करने का संकल्प लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भस्म आरती की बुकिंग व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया है।
Ujjain : महाकाल मंदिर प्रबंधन के अनुसार, क्रिसमस से लेकर 5 जनवरी तक भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा बंद रहेगी। इस अवधि में श्रद्धालुओं को भस्म आरती में शामिल होने के लिए मंदिर परिसर में स्थित बुकिंग काउंटर से फॉर्म प्राप्त कर ऑफलाइन बुकिंग करनी होगी। वहीं विशेष दिनों को देखते हुए 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भस्म आरती के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की बुकिंग पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
Ujjain : मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति केवल तय संख्या के अनुसार ही दी जाएगी। भीड़ को नियंत्रित रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भक्त बिना दर्शन किए निराश न लौटे, जिसके लिए भस्म आरती के दौरान चलायमान दर्शन व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
Ujjain : प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय पूरी तरह से भीड़ प्रबंधन और व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सहयोग करें, ताकि सभी भक्त सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकें।

