CG News : चौथी कक्षा की परीक्षा में विवादित सवाल, “राम” नाम शामिल होने पर DEO को DPI ने दिया कारण बताओ नोटिस
- Rohit banchhor
- 09 Jan, 2026
चौथी कक्षा की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल ने शिक्षा जगत में हड़कंप मचा दिया।
CG News : महासमुंद। जिले में चौथी कक्षा की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल ने शिक्षा जगत में हड़कंप मचा दिया। परीक्षा प्रश्नपत्र में “मोना के कुत्ते का क्या नाम है?” सवाल के विकल्पों में “शेरू” के साथ भगवान राम का नाम शामिल किया गया था, जिसे लेकर लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने नाराजगी जताई और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) विजय लहरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
DPI के नोटिस में कहा गया है कि इस तरह के विकल्प से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और इससे शिक्षा विभाग तथा शासन की छवि धूमिल हुई है। नोटिस में DEO से पूरे मामले पर विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस विवाद के बाद जिले में विरोध भी देखने को मिला।
विश्व हिंदू परिषद ने DEO के खिलाफ महासमुंद में नारेबाजी की और सवाल को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। संगठन ने मांग की है कि इस तरह की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

