Bangladesh violence: दीपू दास के बाद अब अमृत मंडल को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, बांग्लादेश में फिर हिंदू युवक की हत्या
Bangladesh violence: ढाका। Bangladesh Hindu Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद अब राजबाड़ी जिले में 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना पांग्शा मॉडल पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई जिसकी पुष्टि स्थानीय पुलिस ने की है।
Bangladesh violence: पुलिस के मुताबिक, अमृत मंडल पर स्थानीय लोगों ने जबरन वसूली के आरोप लगाए थे। इसी दौरान विवाद बढ़ता गया और देखते ही देखते मामला भीड़ हिंसा में बदल गया। आरोप है कि गुस्साई भीड़ ने अमृत पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अमृत के एक सहयोगी मोहम्मद सलीम को हिरासत में लिया है।
Bangladesh violence: पिछले हफ्ते भी हत्या हुई थी
बीते हफ्ते मयमनसिंह शहर में भीड़ ने 28 साल के हिंदू फैक्ट्री कर्मचारी दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उन पर ईशनिंदा का आरोप लगा था। इस घटना के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा कि सरकार मृतक की पत्नी, छोटे बच्चे और माता-पिता की जिम्मेदारी उठाएगी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

