PM Modi: थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचेंगे PM मोदी, प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण
PM Modi: लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का लोकार्पण करेंगे। बसंतकुंज योजना क्षेत्र में 65 एकड़ में फैले इस कमल आकार के स्मारक का निर्माण 232 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है।
PM Modi: इस स्थल पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित हैं। दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई, जबकि अन्य दो माटू राम ने। प्रतिमाओं पर 21 करोड़ रुपये खर्च हुए। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पहले प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे, श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद और तिरंगा गुब्बारे छोड़े जायेंगे। इसके बाद पीएम म्यूजियम का उद्घाटन करेगे, जहां तीनों नेताओं की गैलरियां, डिजिटल प्रदर्शनी, भारत माता मंदिर और जनसंघ प्रतीक दीपक-सुदर्शन चक्र की झलकियां हैं।
PM Modi: समारोह में डेढ़ से दो लाख लोग शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। पीएम दोपहर करीब ढाई बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। शहर को फूलों, रंगीन लाइटों और चित्रकारी से सजाया गया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है, जिसमें एनएसजी, एटीएस और एंटी-ड्रोन टीम शामिल रहीं। यातायात डायवर्जन लागू है।

