MP News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘कृषक सम्मेलन’ में हुए शामिल, बोले- प्राकृतिक खेती से छोटे किसानों की आमदनी बढ़ेगी
MP News : रीवा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले के दौरे पर रहे। ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश’ अभियान के तहत आयोजित कृषक सम्मेलन में शामिल होकर उन्होंने प्राकृतिक खेती को छोटे और सीमांत किसानों के लिए लाभकारी बताया। अमित शाह ने कहा कि प्राकृतिक खेती केवल खेती की एक पद्धति नहीं, बल्कि जीवन के लिए औषधि के समान है। इससे न सिर्फ उत्पादन क्षमता बढ़ती है, बल्कि कई प्रकार की बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है और किसानों की लागत कम होती है।
MP News : कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने बसामन मामा गौ अभ्यारण्य और प्राकृतिक खेती से जुड़े प्रकल्पों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है और रासायनिक खाद पर निर्भरता घटती है, जिससे छोटे किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलता है।
MP News : अपने संबोधन में अमित शाह ने रीवा का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा भावनात्मक संबंध भी साझा किया। उन्होंने बताया कि अटल जी के वाहन चालक वीर बहादुर सिंह रीवा के ही थे और अटल जी उनसे बघेली भाषा में संवाद किया करते थे। शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने न केवल भारतीय जनता पार्टी को दिशा दी, बल्कि अपने सार्वजनिक जीवन में शुचिता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। वे उन विरले नेताओं में थे, जिन्होंने जो कहा, उसे करके भी दिखाया।
MP News : अमित शाह ने रीवा के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र तेजी से प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट रीवा में स्थापित है, वहीं रीवा से जबलपुर और प्रयागराज को जोड़ने वाली चार लेन सड़कें क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत कर रही हैं। उन्होंने रीवा एयरपोर्ट की सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां से 24 घंटे उड़ान संचालन संभव है, जो विकास की दिशा में बड़ा कदम है।
MP News : गृह मंत्री ने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से उन्होंने बसामन मामा गौ वंश विहार के बारे में सुना था, जिसके बाद उन्होंने तय किया था कि जब भी मध्य प्रदेश आएंगे, रीवा अवश्य आएंगे।
MP News : इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद जनार्दन मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि, मंत्री और पार्टी नेता मौजूद रहे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और प्राकृतिक खेती को लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

