Breaking News
:

Rashtra Prerna Sthal : पीएम मोदी ने किया ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन, अटल बिहारी वाजपेयी और जनसंघ संस्थापकों को किया नमन

Rashtra Prerna Sthal

Rashtra Prerna Sthal : लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ को देश को समर्पित कर दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य सरकार के अन्य मंत्री भी उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर लगी भारत माता की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धा से शीश झुकाया। इसके अलावा उन्होंने इस स्थल पर स्थापित जनसंघ नेताओं की प्रतिमाओं का अनावरण किया और सभी महान विभूतियों को नमन किया।


Rashtra Prerna Sthal : राष्ट्र प्रेरणा स्थल की खासियत

राष्ट्र प्रेरणा स्थल में कुल 98,000 वर्ग फुट का म्यूज़ियम ब्लॉक बनाया गया है। म्यूज़ियम में पाँच आंगन और दूसरी मंज़िल पर पाँच गैलरी हैं। इसके अलावा एक VVIP ग्रीन रूम भी मौजूद है। पहली मंज़िल पर सुदर्शन चक्र और भारत माता की मूर्तियां स्थापित की गई हैं, जो इसे और भी भव्य और आलौकिक बनाती हैं।


Rashtra Prerna Sthal : छह साल पहले था कूड़ाघर

यह स्थल लखनऊ के दुबग्गा के घैला इलाके में स्थित है। छह साल पहले तक यह इलाका कूड़े के ढेरों से भरा हुआ था और लोग यहां से गुजरने में हिचकिचाते थे। लखनऊ नगर निगम ने कचरे को हटाने और सफाई के लिए अथक प्रयास किए, और तीन साल के कठिन कार्य के बाद यह भव्य स्थल तैयार हुआ।


Rashtra Prerna Sthal : किन विभूतियों को किया गया समर्पित

राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 63 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमाएं स्थापित हैं। इन विभूतियों को समर्पित म्यूज़ियम भी बनाया गया है, जिसमें उनकी जीवन यात्रा और योगदान को प्रदर्शित किया गया है।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल बसंत कुंज में लगभग 65 एकड़ में फैला है और इसे 230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसमें ध्यान केंद्र, कैफेटेरिया और अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। उद्घाटन के बाद यह स्थल अब आम जनता के लिए खुला है और लोगों को प्रेरणा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us