CG News : समता एक्सप्रेस से 9 लाख का जेवर पार, महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, जांच शुरू

CG News : रायपुर। समता एक्सप्रेस में नागपुर से रायपुर के बीच सफर कर रही एक महिला के साथ बड़ी चोरी की वारदात ने रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रायपुर की अनामिका वर्मा 41 वर्ष का 9 लाख रुपये कीमत का सोने का नेकलेस, कड़ा और मंगलसूत्र सहित लेडीज बैग चोरी हो गया। इस घटना ने यात्रियों में दहशत पैदा कर दी है।
बता दें कि अनामिका वर्मा, जो शंकर नगर, रायपुर की निवासी हैं, ने जीआरपी थाना रायपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को वे ट्रेन नंबर 12808 समता एक्सप्रेस के कोच एस-3, बर्थ नंबर 21 में हजरत निजामुद्दीन से रायपुर की यात्रा कर रही थीं। नागपुर स्टेशन पर रात में ट्रेन रुकने के दौरान उन्होंने अपना ब्राउन रंग का लेडीज बैग सिर के नीचे रखकर सो गई थीं।
दुर्ग स्टेशन पहुंचने से 10-15 मिनट पहले जब उनकी नींद खुली, तो बैग गायब था। बैग में 75.180 ग्राम का सोने का नेकलेस, 45.345 ग्राम का कड़ा और 10 ग्राम का मंगलसूत्र था, जिनकी कुल कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है। अनामिका ने सामने की सीट पर बैठे यात्रियों से पूछताछ की, जिन्होंने बताया कि वे डोंगरगढ़ से जाग रहे थे और इस दौरान किसी को आते-जाते नहीं देखा।
प्रारंभिक जांच में जीआरपी ने चोरी की घटना नागपुर-गोंदिया रेलखंड के बीच होने की आशंका जताई है। जीआरपी थाना रायपुर ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच को जीआरपी थाना गोंदिया को स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और अज्ञात चोर की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है।