Big Accident : ट्रक की टक्कर से स्लीपर बस बनी आग का गोला, 9 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत
- Rohit banchhor
- 25 Dec, 2025
इस दर्दनाक हादसे में 9 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
Big Accident : चित्रदुर्ग। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नेशनल हाईवे-48 पर गोरलाथु क्रॉस के पास तेज रफ्तार ट्रक और प्राइवेट स्लीपर बस की आमने-सामने टक्कर के बाद बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
जानकारी के अनुसार ट्रक हीरियूर से बेंगलुरु की ओर जा रहा था, वहीं स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकर्ण के लिए रवाना हुई थी। अचानक ट्रक डिवाइडर पार कर सामने से आ रही बस से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क के बीचों-बीच धू-धू कर जलने लगी। यात्री कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया।
हादसे के वक्त बस में कुल 29 यात्री सवार थे, जिनमें 15 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल थे। बस की क्षमता 32 सीटों की बताई जा रही है। दुर्घटना के दौरान बस चालक, कंडक्टर और कुछ यात्री बस से कूदकर जान बचाने में सफल रहे, लेकिन 9 यात्रियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हादसे में ट्रक चालक कुलदीप की भी मौत हो गई है। ट्रक का क्लीनर भी मृतकों में शामिल बताया जा रहा है।
घायलों को तुमकुरु जिले के शिरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। घटना के बाद नेशनल हाईवे-48 पर करीब 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ईस्ट जोन के आईजीपी रविकांत गौड़ा ने बताया कि ट्रक के डिवाइडर पार कर बस से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

