UP Crime : राखी के बंधन को किया कलंकित, बहन ने कुल्हाड़ी से भाई का गला काटकर की हत्या, गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 06 Sep, 2025
पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है।
UP Crime : रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने रिश्तों की पवित्रता को तार-तार कर दिया। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में एक कलयुगी बहन ने अपने ही भाई हिमांशु की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। राखी के पवित्र बंधन को खून से रंगने वाली इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, प्यारेपुर गांव निवासी हिमांशु 28 वर्ष शुक्रवार देर रात अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। तभी उसकी बहन ने कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हिमांशु के गले पर गहरे घाव मिले, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने उसका शव खून से लथपथ देखा, तो गांव में हड़कंप मच गया।
प्रारंभिक तौर पर परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर जमीन विवाद के चलते हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन हरचंदपुर पुलिस की जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि हिमांशु की अपनी बहन ने की।
हरचंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान संदिग्ध हालात में आरोपी बहन से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।