Sex Racket : देह व्यापार का भंडाफोड़, चार महिलाएं गिरफ्तार, छात्र और मजदूर बनते थे शिकार

- Rohit banchhor
- 16 Aug, 2025
ये महिलाएं राहगीरों, खासकर युवा छात्रों, प्रवासी मजदूरों और वाहन चालकों को अश्लील इशारों से लुभाकर देह व्यापार के लिए प्रेरित करती थीं।
Sex Racket : हरिद्वार। उत्तराखंड की पवित्र नगरी हरिद्वार में पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है। बस अड्डे और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये महिलाएं राहगीरों, खासकर युवा छात्रों, प्रवासी मजदूरों और वाहन चालकों को अश्लील इशारों से लुभाकर देह व्यापार के लिए प्रेरित करती थीं।
गुप्त सूचना के आधार पर हरिद्वार पुलिस ने रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-5 के पास छापेमारी की। इस दौरान चार महिलाएं ममता (निवासी बिजनौर), शालिनी शर्मा (निवासी सहारनपुर), सुमन (निवासी पानीपत, हरियाणा) और बबीता (निवासी बेहट, सहारनपुर) आपत्तिजनक गतिविधियों में संलिप्त पाई गईं।
पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह पहला मौका नहीं है जब हरिद्वार में देह व्यापार का मामला उजागर हुआ है। इससे पहले सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में भी इसी तरह का रैकेट पकड़ा गया था, जहां तीन महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए थे।