Uttarakhand: उत्तराखंड सीएम धामी का दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश

Uttarakhand: देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्धता और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर अस्पताल की सुविधाओं का फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने कई मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को तीमारदारों के लिए प्रतीक्षालय में पेयजल, पंखे और बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। धामी ने जोर दिया कि तीमारदारों का आराम और सम्मान सरकार की प्राथमिकता है।
Uttarakhand: अस्पताल परिसर में स्वच्छता, नियमित सैनिटाइजेशन और रखरखाव कार्य तत्काल करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल न केवल उपचार का केंद्र है, बल्कि मरीजों और परिजनों को भावनात्मक संबल भी देता है। स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। धामी ने स्पष्ट किया कि सरकारी अस्पतालों में सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करना राज्य सरकार का लक्ष्य है।