MP News: नगर भ्रमण पर निकले भगवान काशी विश्वनाथ, जाना जनता का हाल, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान की शाही सवारी में की शिरकत

MP News: महेश्वर: यदि स्वयं भगवान मंदिर से बाहर आकर जनता को आशीर्वाद दे तो नजारा स्वर्ग से कम नहीं होता। ऐसा ही नजारा नगर में सोमवार को देखने को मिला, काशी सेवा समिति एवं धर्म जागरण मंच के सौजन्य से परंपरागत निकलने वाली, नगर के राजा, भगवान काशीविश्वनाथ की शाही सवारी में। सोमवार को नगर के अधिष्ठाता भगवान काशी विश्वनाथ ने अपनी शाही सवारी के साथ नगर भ्रमण किया।
MP News: नर्मदा अप्रोच रोड स्थित टोकेश्वर मंदिर से शुरू हुई शाही सवारी सर्वप्रथम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। शिव डोले की शुरुवात में काशी विश्वनाथ मंदिर से जेल रोड होते हुए शाही सवारी अंबेडकर भवन चौराहे से कसरावद मार्ग होते हुए बस स्टैंड चौक पहुंची। कसरावद फाटे पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव के नेतृत्व में संस्था सत्य मेव जयते एवं बालाजी ग्रुप के साथ नगर की अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा भगवान की शाही सवारी का भव्य स्वागत किया गया।
MP News: बस स्टैंड से मुख्य बाजार होते हुए घंटाघर चौक पर शिवशक्ति मिलन एवं नर्मदा किनारे स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में हरी हर मिलन संपन्न हुआ। मांदल, आदिवासी नृत्य, 3 बैंड, ढोल ताशे, झांज डमरू पार्टी एवं भूत बारात के साथ श्रद्धालु नृत्य करने पर हुए खूब झूमे नगर के अन्य प्रमुख शिवालय जैसे छत्र गणेश्वर, टोकेश्वर, जालेश्वर एवं मंडनेश्वर शिवालय की चलित झकिया भी शिव डोले में सम्मिलित रही शाम 6:30 पर शाही सवारी में सम्मिलित ध्वनि विस्तारक यंत्रों में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सानिध्य में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ। शाही सवारी के मार्ग पर जगह जगह सामाजिक संस्थाओं द्वारा खाने के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए शाही सवारी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में पहुंचने पर भगवान की महाआरती कर छप्पन भोग लगाया गया।