MP News: फर्जी ITC रैकेट का पर्दाफाश, सेंट्रल जीएसटी टीम ने 2 करोड़ रुपये से अधिक GST चोरी का किया खुलासा

MP News: जबलपुर/छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सेंट्रल GST की टीम ने एक फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) रैकेट का पर्दाफाश किया है। मंगलवार देर रात की गई छापेमारी में 2 करोड़ रुपये से अधिक की GST चोरी का खुलासा हुआ है। इस कार्रवाई से फर्जी फर्मों के जरिए सरकारी खजाने को चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।
MP News: फर्जी फर्मों के जरिए चोरी
जांच में सामने आया कि फर्जीवाड़े के लिए बिना किसी वास्तविक आयात-निर्यात के कागजी फर्मों के माध्यम से GST क्रेडिट का दुरुपयोग किया जा रहा था। छतरपुर के नौगांव क्षेत्र में संचालित इस रैकेट की जानकारी मिलने पर सेंट्रल GST ने त्वरित कार्रवाई की।
MP News: इन फर्मों पर हुई कार्रवाई
सेंट्रल GST ने तीन फर्जी फर्मों - मेसर्स अनूप ट्रेडर्स, मेसर्स ओम ट्रेडर्स, और मेसर्स यश ट्रेडर्स के खिलाफ कार्रवाई की। जांच में पता चला कि ओम ट्रेडर्स और यश ट्रेडर्स केवल कागजों पर मौजूद थीं और इनका उपयोग बिना वास्तविक सामान की आपूर्ति के फर्जी ITC क्लेम करने के लिए किया जा रहा था।
MP News: दिल्ली का मास्टरमाइंड और कनेक्शन
इस रैकेट का मुख्य सरगना दिल्ली निवासी अरविंद कुमार बताया जा रहा है, जिसने फर्जीवाड़े की पूरी योजना तैयार की। इसके साथ ही चौंकाने वाला खुलासा यह है कि नौगांव नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी का भी इन फर्जी फर्मों से संबंध सामने आया है।