Krishna Ashtami Chariot Accident : कृष्णाष्टमी उत्सव पर बड़ा हादसा, रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 5 की मौत, 4 घायल

- Rohit banchhor
- 18 Aug, 2025
मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी अस्पताल, सिकंदराबाद भेजा गया है।
Krishna Ashtami Chariot Accident : हैदराबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हैदराबाद के रामनाथपुर, गोकुलनगर इलाके में रथयात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। रविवार देर रात आयोजित जुलूस में रथ के हाई-टेंशन बिजली के तार से टकराने के कारण पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब जुलूस में शामिल एक वाहन खराब हो गया। इसके बाद नौ लोग रथ को हाथों से उठाकर ले जाने लगे। इसी दौरान रथ ऊपर से गुजर रहे हाई-टेंशन तार से टकरा गया, जिससे लोग करंट की चपेट में आ गए। करंट का झटका इतना तेज था कि लोग दूर जा गिरे, और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतकों की पहचान कृष्णा 21 वर्ष, रुद्र विकास 39 वर्ष, राजेंद्र रेड्डी 45 वर्ष, श्रीकांत रेड्डी 35 वर्ष और सुरेश यादव 34 वर्ष के रूप में हुई है।
घायलों में केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के गनमैन श्रीनिवास भी शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों का इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी अस्पताल, सिकंदराबाद भेजा गया है।