CG News : डॉ. रमन सिंह ने की पीएम मोदी से मुलाकात, विधानसभा भवन लोकार्पण के लिए दिया न्योता

- Rohit banchhor
- 19 Aug, 2025
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कर-कमलों से विधानसभा का लोकार्पण हम सभी विधानसभा सदस्यों के लिए गौरव का क्षण होगा।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अचानक दिल्ली दौरे ने सियासी हलचल तेज कर दी थी। सोमवार रात दिल्ली रवाना हुए रमन सिंह ने मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की।
डॉ. रमन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में हमारी विधानसभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कर-कमलों से विधानसभा का लोकार्पण हम सभी विधानसभा सदस्यों के लिए गौरव का क्षण होगा।