MP News : अभियंता दिवस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने अभियंताओं को किया सम्मनित और लोक निर्माण सर्वेक्षण ऐप का शुभारंभ

MP News : भोपाल। अभियंता दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह, वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट अभियंताओं और संविदाकारों को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
MP News : पुरस्कारों से सम्मानित हुए अभियंता और ठेकेदार
समारोह में इंजीनियरिंग और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा, समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता वाले निर्माण के लिए ठेकेदारों को विश्वकर्मा पुरस्कार और पर्यावरण हितैषी निर्माण के लिए रानी दुर्गावती पर्यावरण हितैषी पुरस्कार से नवाजा गया। इन पुरस्कारों के माध्यम से अभियंताओं और संविदाकारों के योगदान को सराहा गया।
MP News : नवाचारों का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के दो नवाचारों लोक निर्माण सर्वेक्षण ऐप और लोक परियोजना प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया। ये तकनीकी नवाचार सड़कों, पुलों, भवनों और सरोवरों की जीआईएस मैपिंग को और अधिक प्रभावी बनाएंगे। साथ ही, PWD विभाग के मासिक न्यूज़लेटर का भी विमोचन किया गया, जो विभाग की गतिविधियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगा।
MP News : मुख्यमंत्री का संबोधन
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अभियंताओं की भूमिका को रचनात्मक और सृजनात्मक बताया। उन्होंने कहा, "अभियंता वह व्यक्ति है जो किसी भी कार्य की शुरुआत करता है। अच्छा काम करने वाले अभियंताओं की प्रशंसा होनी चाहिए।" उन्होंने तालिबान शासन के दौरान बामियान में प्राचीन बुद्ध प्रतिमा को तोड़े जाने का जिक्र करते हुए कहा, "उनकी संस्कृति विध्वंस की है, जबकि हम सृजन करने वाले लोग हैं। हम विसर्जन नहीं, निर्माण करते हैं।"
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी देश को प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "वो दौर गया जब ताजमहल बनाकर कारीगरों के हाथ काट दिए जाते थे। आज अच्छा काम करने वालों को सम्मान मिलता है।" उन्होंने भारतीय अभियंताओं की उपलब्धियों की प्रशंसा की, जिन्होंने असंभव कार्यों को संभव बनाया।
MP News : अभियंताओं को बधाई
मुख्यमंत्री ने सभी अभियंताओं को विश्व अभियंता दिवस की हार्दिक बधाई दी और उनके योगदान को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। इस अवसर पर उपस्थित सभी इंजीनियरों और संविदाकारों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।