CG News : अवैध खनन पर पुलिस और NRDA की बड़ी कार्रवाई, 7 JCB और 11 हाईवा जब्त

CG News : रायपुर : नया रायपुर क्षेत्र में अवैध मुरुम खनन के खिलाफ रायपुर पुलिस और नया रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) ने संयुक्त रूप से कड़ा कदम उठाया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद 6-7 अगस्त की रात को सत्य साईं अस्पताल के पीछे अवैध खनन की सूचना पर विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में 7 JCB मशीनें, 11 हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त किए गए।
CG News : माफियाओं ने पहुंचाया करोड़ों का नुकसान
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में नया रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और NRDA के डिप्टी कलेक्टर अरविंद शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। जांच में पता चला कि खनन माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन को खोदकर करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को हानि हो रही थी, बल्कि सरकारी राजस्व को भी भारी नुकसान हो रहा था।
CG News : रात में छापेमारी, माफिया फरार
सूचना मिलने पर पुलिस और NRDA की संयुक्त टीम ने सत्य साईं अस्पताल के पास छापेमारी की। मौके पर अवैध खनन में लिप्त ड्राइवर और चालक वाहन छोड़कर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस कार्रवाई में मंदिर हसौद थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। जब्त किए गए वाहनों और मशीनों को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया है, और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।