PM Modi Surpassed Indira Gandhi: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने तोड़ा पूर्व PM इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार राष्ट्र को किया संबोधित

PM Modi Surpassed Indira Gandhi: नई दिल्ली: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह उनका 12वां लगातार स्वतंत्रता दिवस भाषण था, जिसके साथ वे अब केवल पंडित जवाहरलाल नेहरू (17 भाषण) से पीछे हैं। इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल (1966-1977 और 1980-1984) में कुल 16 भाषण दिए थे, जिनमें 11 लगातार थे।
PM Modi Surpassed Indira Gandhi: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष का उल्लेख किया और ऑपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर भारत, नक्सलवाद, वैज्ञानिक प्रतिभा को प्रोत्साहन, और खेल को सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि 2030 के विकास लक्ष्यों को भारत ने समय से पहले हासिल कर लिया है। इसके अलावा, उन्होंने समान नागरिक संहिता (UCC) और 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की वकालत की, मौजूदा कानूनों को सांप्रदायिक और भेदभावपूर्ण करार देते हुए।
PM Modi Surpassed Indira Gandhi: मोदी ने उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और तकनीकी प्रगति के जरिए देश की समृद्धि पर जोर दिया। भाषण से पहले, पीएम ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर बलिदानी सैनिकों को नमन किया और ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की, जिसने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया।
PM Modi Surpassed Indira Gandhi: 2023 में पीएम मोदी ने 98 मिनट का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया था। इस वर्ष के भाषण में भी उन्होंने 'नया भारत' और 'विकसित भारत' के विजन को रेखांकित किया, जो 2047 तक एक समृद्ध और सुरक्षित भारत का निर्माण करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।