MP News : लोकायुक्त की कार्रवाई, 1 लाख की रिश्वत लेते अनुसूचित जाति विकास विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 18 Aug, 2025
यह कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने भोपाल के पंचशील नगर में आरोपी के मकान पर की, जहां वह रिश्वत की पहली किश्त ले रहा था।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अनुसूचित जाति विकास विभाग के कर्मचारी जीवन लाल बरार को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने भोपाल के पंचशील नगर में आरोपी के मकान पर की, जहां वह रिश्वत की पहली किश्त ले रहा था।
जानकारी के अनुसार जीवन लाल बरार भोपाल के राजीव गांधी भवन में अनुसूचित जाति विकास विभाग में आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। वाणिज्य कर कार्यालय, छिंदवाड़ा में पदस्थ उषा दाभीरकर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज की थी कि बरार ने उनके जाति प्रमाण पत्र की जाँच और दवा कर रखने के एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने जाल बिछाया और बरार को 1 लाख रुपये की पहली किश्त लेते हुए पंचशील नगर स्थित उनके मकान में रंगे हाथ पकड़ लिया।
जबलपुर लोकायुक्त की विशेष टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता उषा दाभीरकर के साथ मिलकर लोकायुक्त ने ट्रैप की योजना बनाई और जैसे ही बरार ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे धर दबोचा। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि बरार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनके आवास की तलाशी ली जा रही है ताकि अन्य साक्ष्य जुटाए जा सकें।