Gadchiroli Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने 6 नाबालिगों को रौंदा, 4 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Gadchiroli Accident : गड़चिरोली : महाराष्ट्र के गड़चिरोली जिले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे 6 नाबालिग लड़कों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में 4 लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 5 बजे आरमोरी-गड़चिरोली राजमार्ग पर कटली गांव के पास हुआ, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 12 से 16 वर्ष की आयु के ये 6 नाबालिग लड़के जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कटली गांव में सड़क किनारे एक नाले के पास बैठे थे। तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे 4 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल दो बच्चों को तत्काल गड़चिरोली के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Gadchiroli Accident : मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “गड़चिरोली में हुए इस दुखद हादसे से मन व्यथित है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं।”
सीएम ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए नागपुर ले जाने हेतु हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने मृतक बच्चों के परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की।
Gadchiroli Accident : हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये 6 नाबालिग बच्चे रोजाना की तरह सुबह की सैर के लिए निकले थे। वे कटली गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे बैठे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की कोशिश की।