CG News : ITBP जवानों की सर्विस रिवाल्वर और कारतूस चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार

CG News : रायपुर। राजधानी रायपुर में हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में हुई एक सनसनीखेज चोरी का रायपुर GRP (रेलवे सुरक्षा बल) ने खुलासा कर दिया है। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के एएसआई और हेड कांस्टेबल की सर्विस रिवाल्वर, चार मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस चोरी के मामले में पुलिस ने शातिर चोर रंजीत मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से दो रिवाल्वर, तीन मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार को हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस (08185) के जनरल कोच में हुई। ITBP के एएसआई वाय.पी. ओझा, हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम) जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल बुद्ध देव मलिक हटिया से दुर्ग की यात्रा कर रहे थे। रात 3 बजे जब ट्रेन चांपा स्टेशन पर पहुंची, तो तीनों जवान सो गए। सुबह 5:50 बजे भाटापारा स्टेशन पर उनकी नींद खुली, तब उन्हें पता चला कि उनका पिट्टू बैग, जिसमें सर्विस रिवाल्वर, चार मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस थे, गायब है। एएसआई ओझा ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद GRP और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
GRP SP श्वेता सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने चांपा से भाटापारा तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के फुटेज में महत्वपूर्ण सुराग मिले। जांच के दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन चौक से तितली चौक के बीच झाड़ियों में शिकायतकर्ताओं के दस्तावेज और कपड़े बरामद हुए। चोर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कपड़े और दस्तावेज दो अलग-अलग जगहों GRP कार्यालय के पीछे और कोच रेस्टोरेंट के पास फेंके थे। तीन रास्तों वाले इस क्षेत्र ने पुलिस को शुरू में असमंजस में डाला, लेकिन GRP की सतर्कता के आगे चोर की चालाकी काम नहीं आई।
GRP SP श्वेता सिन्हा ने बताया कि चोर रंजीत मरकाम बेहद शातिर था और उसने पुलिस को भटकाने की पूरी कोशिश की। लेकिन GRP और RPF की संयुक्त जांच और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से उसे धर दबोचा गया। रंजीत के कब्जे से दो रिवाल्वर, तीन मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।