Breaking News
Download App
:

मोदी सरकार के बजट पर सक्ती के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने कहा विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट

"Dr. Khilawan Sahu praises the 2024-25 Union Budget as a significant step towards a developed India, emphasizing its benefits for various sectors."

मोदी सरकार के बजट पर सक्ती के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने कहा विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट

सौरभ थवाईत /सकती : भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट पर शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा केमहामंत्री डॉक्टर खिलावन साहू ने स्वागत करते हुए इस बजट को विकसित भारत के सपने को पूरा करने वाला बजट तथा देश के सर्वांगीण विकास में गति देने वाला बजट बताया है। 


डॉक्टर खिलावन साहू ने कहा है कि मोदी सरकार की इस बजट से जहां सर्व वर्ग को इसका लाभ होगा तो वही आज देश में आम आदमी से जुड़े विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना ध्यान केंद्रित करते हुए इसमें राहत देने का काम किया है खिलावन ने कहा कि आज मोदी सरकार के बजट में जहां एक काम जनता से जुड़े सोने चांदी के गहनों में भी सस्ते होने का प्रावधान किया गया है तो वही इस बजट से आम आदमी से जुड़े मोबाइल फोन तथा अन्य सामग्रियां भी सस्ती होगी एवं युवाओं के लिए भी मोदी की सरकार ने विशेष ध्यान रखते हुए काम किया है 

वही डॉक्टर खिलावन साहू का कहना है कि मोदी सरकार के इस बजट से देश के सभी राज्यों के लोगों को जहां इसका लाभ होगा तो वही इस बजट का चारों तरफ लोग स्वागत कर रहे हैं तथा यह बजट विकसित भारत के संकल्प को साकार करने वाला बजट सिद्ध होगा डॉक्टर खिलावन साहू ने कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन मैं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट 2024-25 प्रस्तुत किया है यह बजट किसानों महिलाओं गरीबों युवाओं सहित सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान पर केन्द्रित है नहीं टैक्स रिलीज में स्टैण्डर्ड  डिस्कशन को रु 50000 से रु75000 मुद्रा ऋण की सीमा रु10 लाख से बढ़कर रु 20 लाख करने तथा 30 लाख युवाओं के कौशल विकास के लिए पैकेज का निर्णय ऐतिहासिक है यह बजट विकसित भारत की ध्येय प्राप्ति का आधार बन हर भारतीय की अपेक्षाओं वा आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला है इस ऐतिहासिक बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री एवं माननीय वित्त मंत्री जी का प्रदेश एवं देशवासियों की ओर से अभिनंदन करता हूं

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us