आरंग ब्लॉक मे मनाया गया कृमि मुक्ति दिवस, शुभारम्भ कार्यक्रम मे पहुँचे विधायक गुरुखुशवंत साहेब
- sanjay sahu
- 29 Aug, 2024
आरंग ब्लॉक मे मनाया गया कृमि मुक्ति दिवस, शुभारम्भ कार्यक्रम मे पहुँचे विधायक गुरुखुशवंत साहेब
रायपुर: आरंग ब्लॉक के समस्त सरकारी ,निजी स्कूल,आंगनबाड़ी मे आज 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया जिसमे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर,आर एम ए, आर एच ओ,सी एच ओ, ,मितानिन के माध्यम से 1वर्ष से 19 वर्ष के बच्चो को कृमि की दवा सेवन करवाया गया,आज के विकासखंड स्तरीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ के अवसर पर माननीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी द्वारा मंदिर हसौद के मातृ सदन उत्कृष्ट उ.मा.अंग्रेजी स्कूल के बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाकर किये गये,और गुरु खुशवंत ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से हर छ माह मे इस प्रकार की कार्यक्रम आयोजित की जाती है जिसमे बच्चो की बेहतर स्वास्थ्य के लिए कृमि नाशक दवाई खिलाई जाती है एवं स्वच्छता के सम्बन्ध मे जागरूक किये जाते है उसे अपनाने के लिए प्रेरित किये,बच्चो की उज्वल भविष्य की सुभकामनाये दिये।
यह पुरा कार्यक्रम रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी एवं आरंग ब्लॉक बी एम ओ डॉक्टर विजय लक्ष्मी अनंत के निगरानी मे आयोजित किये गये, जिसका पुरजोर तैयारी आरंग ब्लॉक के समस्त मेडिकल ऑफिसर एवं उनके टीम जो इस कार्यक्रम से जुड़े है सभी स्टॉफ के द्वारा किये गये,यह पुरा कार्यक्रम सफल हो इसके लिए मातृ सदन उत्कृष्ट उ.मा. स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती एक्का मैडम,वर्मा जी एवं समस्त शिक्षक शामिल हुए.
स्वास्थ्य विभाग से मंदिर हसौद एम ओ डॉक्टर संजय नवल,आर एम ए श्रावण तिवारी,सेक्टर सुपरवाइज़ार एस. सी बढ़ई , बी पी एम दीपक मीरे, आर एच ओ संतलाल साहू,संजय चंद्राकर,युधिष्टीर साहू,सुनीति ध्रुव,कंचनमाला विश्वास,त्रिवेणी साहू,दिलीप भारती,मालिक राम,सद्दाम,अश्वन्युक्ति टंडन,फार्मा.नविन नागतोड़े,सी एच ओ निशा जांगड़े,नूतन ध्रुव,धनेश्वरी मंडले,दीप्ती रजवंशी एवं मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुए