Breaking News
:

Reliance Jio: Jio ने चुपचाप री-लॉन्‍च क‍िया यह धांसू प्‍लान!, इस प्लान में ज्यादा फायदा

"Reliance Jio's ₹1,199 prepaid plan relaunched with 98 days validity, 2GB daily data, and unlimited 5G data; compared to Airtel's ₹979 plan with Amazon Prime membership."

Reliance Jio: Jio ने चुपचाप री-लॉन्‍च क‍िया यह धांसू प्‍लान!, इस प्लान में ज्यादा फायदा

Reliance Jio:  Reliance Jio ने अपने 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाकर 1,199 रुपये कर दी थी। अब कंपनी ने इस प्लान को री-लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी दी जा रही है। अगर आपके पास भी Reliance Jio का नंबर है, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। 3 जुलाई 2024 को इस प्लान की कीमत 1,199 रुपये कर दी गई थी। अब नए प्लान में कई फायदे हैं, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव इसकी वैलिडिटी को लेकर है। पहले इसकी वैलिडिटी 84 दिन की थी, जो अब बढ़कर 98 दिन हो गई है। यानी इसमें आपको 14 दिन ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी। हालांकि, आपको पहले के मुकाबले थोड़ा कम डेटा मिलेगा।

Reliance Jio:  पहले इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा मिलता था, जो अब घटकर 2GB हो गया है। पूरे प्लान में आपको कुल 192GB डेटा मिलेगा, जो पहले 252GB हुआ करता था। हालांकि, 999 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलता है। अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां Jio की True 5G सर्विस है और आपके पास 5G फोन है, तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर सकते हैं।

Reliance Jio: 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल

Reliance Jio:  Jio ने इस प्लान को 'Hero 5G' प्लान का नाम दिया है। यह नाम 349 रुपये वाले प्लान के साथ भी शेयर किया गया है, जो सबसे कम कीमत वाला अनलिमिटेड 5G प्लान है। Reliance Jio के इस प्लान में रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा पहले की तरह मिलती है। यानी आप जितना चाहें उतना बात कर सकते हैं और 100 SMS रोजाना भेज सकते हैं। 


Reliance Jio:  इस मामले में Airtel का 979 रुपये वाला प्लान भी Jio से पीछे नहीं है, जिसमें यूजर्स को यही सुविधाएं मिलती हैं। Airtel के प्लान में खास फायदा यह है कि आपको 56 दिन की फ्री Amazon Prime की मेंबरशिप भी मिलती है। Jio ने 999 रुपये वाले प्लान को वापस लाकर अच्छा दांव खेला है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो थोड़ा कम डेटा के साथ ज्यादा दिन चलने वाला प्लान और अनलिमिटेड 5G सर्विस चाहते हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us