Raipur City Crime : नशे में सहकर्मी पर चाकू से हमला, अस्पताल ले जाने के बावजूद नहीं बची जान, आरोपी गिरफ्तार
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खम्हारडीह थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कचना डेरी में साथ काम करने वाले सन्नी साहू और दुर्गेश धृतलहरे के बीच शराब पीने के बाद कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर सन्नी साहू ने दुर्गेश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद हालात बिगड़ते देख आरोपी सन्नी खुद ही घायल दुर्गेश को मेकाहारा अस्पताल लेकर पहुंचा। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

