CG News : CHC में अज्ञात व्यक्ति ने वार्ड में खुद को लगाई आग, मौके पर ही मौत
CG News : सक्ती। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रथम मंजिल स्थित वार्ड के भीतर खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना करीब दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि व्यक्ति की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। स्टाफ और मरीजों में दहशत फैल गई और तत्काल इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों एवं सक्ती थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने लगे।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, जिस व्यक्ति ने खुद को आग लगाई उसकी अब तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। अस्पताल के रिकॉर्ड में भी उसका कोई विवरण दर्ज नहीं है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह व्यक्ति मरीज या भर्ती परिजन नहीं था।
पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। आग लगाने के कारणों और मृतक की पहचान को लेकर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

