CG News : मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना, आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत आवेदन करने का आज आख़िरी मौका है। श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य पंजीकृत श्रमिकों के पढ़ाई कर रहे बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि शिक्षा के रास्ते में आर्थिक बाधा न बने। अब तक जिन पंजीकृत श्रमिकों ने अपने बच्चों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे श्रमेव जयते मोबाइल ऐप, श्रम विभाग कार्यालय, नजदीकी श्रम संसाधन केंद्र या च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मंडल ने दो टूक कहा है कि समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा, इसलिए पात्र लाभार्थी अंतिम दिन का इंतजार किए बिना तुरंत आवेदन करें।

