CG News : कोर्ट ने गैंगस्टर मयंक सिंह को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा, अहम खुलासों की उम्मीद
- Rohit banchhor
- 24 Dec, 2025
आपराधिक मामलों को लेकर पूछताछ करेगी, जिसमें बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
CG News : रायपुर। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को छत्तीसगढ़ पुलिस ने आज रायपुर कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उसे 27 दिसंबर तक चार दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। अब रायपुर पुलिस मयंक सिंह से जुड़े कई आपराधिक मामलों को लेकर पूछताछ करेगी, जिसमें बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मयंक सिंह के खिलाफ रायपुर और झारखंड में गंभीर धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। कंस्ट्रक्शन और कोयला कारोबार से जुड़े फायरिंग मामलों से लेकर नेटवर्क और सहयोगियों तक, पुलिस हर एंगल से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि आज ही छत्तीसगढ़ पुलिस उसे झारखंड से ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लेकर पहुंची है।
पुलिस का मानना है कि रिमांड के दौरान गैंगस्टर के अपराधी नेटवर्क, फंडिंग और साजिशों को लेकर अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं, जो कई पुराने मामलों की गुत्थी सुलझाने में मददगार होंगी। फिलहाल मयंक सिंह को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और पूछताछ के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

