Breaking News
:

Indian Team Announced T20 WC Squad: टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल की हुई छुट्टी; ईशान-रिंकू की वापसी

Indian Team Announced T20 WC Squad

Indian Team Announced T20 WC Squad

Indian Team Announced T20 WC Squad: मुंबई: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की अगुआई में बीसीसीआई मुख्यालय में हुई बैठक के बाद टीम की घोषणा की गई। सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।


Indian Team Announced T20 WC Squad: भारतीय टीम इस बार खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीता था। यह टूर्नामेंट का 10वां संस्करण होगा और अब तक कोई भी टीम अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव नहीं कर सकी है। ऐसे में घरेलू परिस्थितियों में खेल रही टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा।




Indian Team Announced T20 WC Squad: शुभमन गिल की हुई छुट्टी

टीम चयन में सबसे बड़ा फैसला शुभमन गिल को बाहर रखने का रहा। खराब टी20 फॉर्म के चलते न सिर्फ उन्हें टीम से बाहर किया गया, बल्कि उपकप्तानी भी उनसे वापस ले ली गई। उनकी जगह अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह की टीम में जोरदार वापसी हुई है। ईशान किशन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था।


Indian Team Announced T20 WC Squad: टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों का भी संतुलन रखा गया है। यह टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी।


Indian Team Announced T20 WC Squad: भारतीय स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us