Lionel Messi Visit Delhi: दिल्ली पहुंचे लियोनेल मेसी, ICC प्रेसिडेंट जय शाह ने गिफ्ट की भारतीय टीम की जर्सी और क्रिकेट बैट
Lionel Messi Visit Delhi: नई दिल्ली। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने भारत दौरे के तीसरे दिन सोमवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे। इस अवसर पर अरुण जेटली स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां खेल और राजनीति जगत की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मेसी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
Lionel Messi Visit Delhi: इस खास मौके पर जय शाह ने लियोनेल मेसी, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और रोहन जेटली को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की। मेसी भी क्रिकेट के रंग में रंगे नजर आए और उन्होंने भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यादगार भेंटों को बड़े उत्साह के साथ स्वीकार किया। जय शाह ने मेसी को अपना ऑटोग्राफ किया हुआ विशेष क्रिकेट बैट भी उपहार में दिया, जिसने इस आयोजन को और खास बना दिया।
Lionel Messi Visit Delhi: कार्यक्रम के दौरान जय शाह ने मेसी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया और आईसीसी टूर्नामेंट का टिकट भी भेंट किया। इसके साथ ही मेसी को टी20 वर्ल्ड कप की विशेष जर्सी दी गई, जिस पर उनका नाम अंकित था। वहीं फुटबॉल सितारों सुनील सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल को क्रमशः 7 और 9 नंबर की जर्सी सौंपी गई।
Lionel Messi Visit Delhi: इस इवेंट में मेसी ने मिनर्वा अकादमी के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाए। इसके अलावा मेसी, सुआरेज और डी पॉल ने पूर्व भारतीय फुटबॉलर अदिति चौहान से भी मुलाकात की, जिन्होंने इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब वेस्ट हैम का प्रतिनिधित्व किया है। मेसी ने स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों को फुटबॉल भेंट कर उनका अभिवादन भी स्वीकार किया। कार्यक्रम के समापन पर लियोनेल मेसी ने कहा कि भारत में उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला है, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने भविष्य में एक बार फिर भारत लौटने की इच्छा भी जताई। इस आयोजन ने मेसी के इंडिया टूर को और यादगार बना दिया।

