Breaking News
:

IND vs PAK Final: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 191 रन से हराकर जीता खिताब

IND vs PAK Final

IND vs PAK Final: दुबई। एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 191 रनों से शिकस्त दी और दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। इस हार के साथ भारतीय टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई। इससे पहले पिछले संस्करण में बांग्लादेश ने खिताब पर कब्जा जमाया था।


IND vs PAK Final: खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की इस मजबूत बल्लेबाजी की अगुवाई सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने की, जिन्होंने विस्फोटक अंदाज में 172 रन बनाए। समीर की यह पारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दूसरी बार शतक लगाया और भारतीय गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। भारत की ओर से दीपेश ने तीन विकेट झटके, जबकि हेनिल पटेल और खिलान पटेल को दो-दो सफलताएं मिलीं, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बड़े स्कोर से नहीं रोका जा सका।


IND vs PAK Final: 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती ओवरों में ही विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। कप्तान आयुष म्हात्रे 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंदों में 26 रनों की तेज पारी खेली। एरॉन जॉर्ज (16 रन) और विहान मल्होत्रा (7 रन) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।


IND vs PAK Final: लगातार गिरते विकेटों के बीच भारतीय टीम 26.2 ओवर में महज 156 रन पर सिमट गई। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ शानदार प्रदर्शन किया और भारत को बड़े लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंचने दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि भारत को फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा।


IND vs PAK Final: अंडर-19 एशिया कप का रिकॉर्ड

अंडर-19 एशिया कप का ये 12वां संस्करण है. भारत अंडर-19 एशिया कप की सबसे सफल टीम है और उसने अबतक 8 बार (1989, 2003, 2012, 2013–14, 2016, 2018, 2019, 2021) खिताब जीता वहीं बांग्लादेशी टीम 2023 और 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने में सफल रही जबकि पाकिस्तान (2012) और अफगानिस्तान (2017) ने एक-एक मौके पर खिताबी जीत हासिल की बता दें कि 2012 के संस्करण में फाइनल टाई पर छूटा था, जिसके कारण भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था


IND vs PAK Final: फाइनल में भारत की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह

IND vs PAK Final: फाइनल में पाकिस्तान की प्लेइंग 11: समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, नकाब शफीक, मोहम्मद शयान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैयाम

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us