Share Market: बिकवाली के दबाव से तीसरे दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 120.21 अंक फिसला, निफ़्टी भी टूटा
Share Market: मुंबई। लगातार विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव के चलते बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तीसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कमजोरी के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 120.21 अंक यानी 0.14 प्रतिशत फिसलकर 84,559.65 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और यह एक समय 263 अंक से अधिक गिरकर सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी 50 भी 41.55 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,818.55 पर बंद हुआ।
Share Market: बाजार में अस्थिरता के बीच रुपये में सुधार देखा गया। केंद्रीय बैंक के संभावित हस्तक्षेप की उम्मीद के चलते रुपया अपने अब तक के निचले स्तर से उबरते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 55 पैसे मजबूत होकर 90.38 पर बंद हुआ।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही। इसके विपरीत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
Share Market: वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान, चीन और हांगकांग के प्रमुख सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड के दाम बढ़कर 60.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,381 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,077 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

