Share Market: शेयर बाजार सपाट बंद, आईटी शेयरों की मजबूती पर भारी पड़ी बिकवाली, सेंसेक्स 78 अंक लुढ़का
Share Market: मुंबई: शेयर बाजार गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद लगभग स्थिर बंद हुआ। आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली, लेकिन ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों में दबाव के चलते बाजार की तेजी टिक नहीं सकी। दिनभर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ने करीब 540 अंकों के दायरे में कारोबार किया।
Share Market: सेंसेक्स ने सत्र के दौरान 84,238 के निचले और 84,780 के ऊपरी स्तर को छुआ, लेकिन बाद के घंटों में मुनाफावसूली हावी हो गई। अंत में सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 84,482 पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र रहा, जब सेंसेक्स कमजोरी के साथ बंद हुआ। बीते चार सत्रों में सूचकांक लगभग 785 अंक टूट चुका है।
Share Market: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दिन के ऊपरी स्तर से फिसल गया और मामूली गिरावट के साथ 24,815.55 पर बंद हुआ। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक निफ्टी के लिए 25,700 का स्तर अहम है, जिसके नीचे फिसलने पर दबाव और बढ़ सकता है।
Share Market: आईटी शेयरों ने बाजार को सहारा दिया। टीसीएस में करीब 2 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि टेक महिंद्रा और इंफोसिस भी बढ़त के साथ बंद हुए। इसके उलट सन फार्मा, टाटा स्टील और एलएंडटी जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। आगे निवेशकों की नजर अमेरिकी महंगाई आंकड़ों और वैश्विक ब्याज दर फैसलों पर टिकी रहेगी।

