Breaking News
:

CG SIR Voter List 2025: छत्तीसगढ़ में 27.5 लाख से ज्यादा वोटर लिस्ट से बाहर, सबसे ज्यादा रायपुर में, 23 दिसंबर को जारी होगी सूची

रायपुर। CG SIR Voter List 2025: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है। निर्वाचन विभाग के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के कुल 2 करोड़ 12 लाख से अधिक मतदाताओं में

रायपुर। CG SIR Voter List 2025: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है। निर्वाचन विभाग के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के कुल 2 करोड़ 12 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 27 लाख 50 हजार 822 नाम मतदाता सूची से बाहर हो जाएंगे। निर्वाचन विभाग के अनुसार 23 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची जारी होगी।


CG SIR Voter List 2025: ये हैं नाम कटने के प्रमुख कारण


SIR के दौरान सामने आए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 6,40,115 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, 14,26,212 मतदाता दूसरे शहरों या जिलों में स्थानांतरित हो चुके हैं। जबकि 1,71,212 नाम डुप्लीकेट पाए गए हैं। वहीं, 4,98,291 मतदाता ‘गायब’ पाए गए, जिनका पता सत्यापन में नहीं चल सका। इसके अलावा अन्य श्रेणी में 14,992 नाम हटाए गए हैं।


CG SIR Voter List 2025: सबसे ज्यादा रायपुर में असर


SIR का सबसे ज्यादा असर राजधानी रायपुर में देखने को मिल रहा है। रायपुर जिले के 18 लाख 92 हजार 523 मतदाताओं में से 4 लाख 94 हजार 485 नाम कट सकते हैं। यहां 79,405 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। 2,88,222 मतदाता दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं। 1,291 नाम डुप्लीकेट पाए गए हैं। सबसे बड़ा आंकड़ा उन मतदाताओं का है, जिनका पता ही नहीं चल पाया है। ऐसे 1,12,109 मतदाता अपने दर्ज पते पर नहीं मिले, जबकि अन्य श्रेणी में 2,658 मतदाता शामिल हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us