Breaking News
:

UP News : इस दिन होगा ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण, पीएम मोदी करेंगे भव्य उद्घाटन

UP News

UP News : लखनऊ। राजधानी लखनऊ की बसंत कुंज आवासीय योजना क्षेत्र में विकसित किया गया भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ अब पूरी तरह तैयार है। करीब 65 एकड़ में फैला यह स्मारक स्थल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर देश को समर्पित किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक स्थल का लोकार्पण करेंगे। 


UP News : लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गोमती नदी के तट पर विकसित यह परिसर देश के तीन प्रमुख वैचारिक स्तंभों अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को समर्पित है। यह स्थल न केवल स्मरण का केंद्र है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाला एक प्रेरणास्रोत भी माना जा रहा है।


UP News : स्थापत्य की दृष्टि से यह प्रेरणा स्थल बेहद अनूठा है। पूरे परिसर को ऊपर से देखने पर कमल के फूल के आकार में डिजाइन किया गया है, जो भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों का प्रतीक है। इसके केंद्र में तीनों महान विभूतियों की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो एक केंद्रीय जल निकाय के बीच स्थित हैं। फव्वारों और विशेष सजावटी रोशनी से सुसज्जित यह प्रतिमाएं रात के समय और भी आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करती हैं। UP News : इन विशाल प्रतिमाओं का निर्माण देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार रामसुतार और माटूराम ने किया है, जिन्होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जैसी ऐतिहासिक प्रतिमा का भी निर्माण किया था। यह मूर्तियां लखनऊ की सबसे ऊंची और भव्य प्रतिमाओं में शामिल होंगी।


UP News : ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ को केवल एक स्मारक के रूप में नहीं, बल्कि शिक्षा, चिंतन और प्रेरणा के केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। परिसर के मध्य में स्थित अत्याधुनिक संग्रहालय ब्लॉक कमल की पंखुड़ियों से प्रेरित वास्तुकला पर आधारित है। यहां डिजिटल गैलरी के माध्यम से तीनों नेताओं के जीवन, विचार, लेख और भाषणों को ऑडियो-विजुअल रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। आगंतुक अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं और ऐतिहासिक भाषण उनकी मूल आवाज में सुन सकेंगे। UP News : इसके अलावा परिसर में ध्यान केंद्र, योग केंद्र, कैफेटेरिया और आम लोगों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं भी विकसित की गई हैं, जिससे यह स्थान शांति, आत्मचिंतन और प्रेरणा का केंद्र बन सके।


UP News : यह स्थल बड़े राष्ट्रीय और सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी पूरी तरह तैयार है। यहां एक साथ एक लाख से अधिक लोगों की सभा आयोजित करने की क्षमता है। परिसर में 600 और 1,000 वर्ग मीटर के दो बड़े मंच, करीब 4,000 से 5,000 दर्शकों की क्षमता वाला ओपन-एयर थिएटर, तीन हेलिपैड और लगभग 2,000 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।


UP News : सुगम आवागमन के लिए ग्रीन कॉरिडोर और आईआईएम रोड से सीधी पहुंच सुनिश्चित की गई है। वीवीआईपी, वीआईपी और आम जनता के लिए अलग-अलग छह प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। कुल मिलाकर ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ लखनऊ को राष्ट्रीय पहचान देने वाला एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक केंद्र बनने जा रहा है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us