11th International Film Festival: 16 दिसंबर से सजेगा सिनेमा का उत्सव, 11वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल दिवंगत धर्मेंद्र और असरानी को समर्पित
11th International Film Festival: खजुराहो। विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी खास पहचान बना चुके मध्य प्रदेश के खजुराहो में 11वां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 16 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। पिछले एक दशक से लगातार आयोजित हो रहा यह फिल्म महोत्सव इस वर्ष भी सिनेमा प्रेमियों के लिए खास अनुभव लेकर आ रहा है। आयोजन दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्पग्राम परिसर में किया जाएगा। यह जानकारी फेस्टिवल के संयोजक और प्रयास प्रोडक्शन के निदेशक राजा बुंदेला ने दी।
11th International Film Festival: राजा बुंदेला के अनुसार, इस वर्ष का फिल्म फेस्टिवल दिवंगत महान अभिनेता धर्मेंद्र और लोकप्रिय अभिनेता असरानी को समर्पित रहेगा। आयोजन में मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है, जिससे महोत्सव का आकर्षण और बढ़ जाएगा। दर्शकों के लिए कुल सात विशेष टोपरा टॉकीज तैयार की जाएंगी, जिनमें से एक टोपरा टॉकीज बमीठा क्षेत्र में भी स्थापित की जाएगी। हर शाम मुख्य मंच पर सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
11th International Film Festival: फिल्म फेस्टिवल के दौरान देश और विदेश की चयनित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। विशेष रूप से तैयार की गई टोपरा टॉकीज में न केवल फिल्में दिखाई जाएंगी, बल्कि देश-विदेश से आए कलाकार, निर्माता और निर्देशक भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही स्थानीय दर्शक, पर्यटक और फिल्म प्रेमी बड़ी संख्या में इन फिल्मों का आनंद उठा सकेंगे।

11th International Film Festival: राजा बुंदेला ने बताया कि खजुराहो को मुंबई से सीधे जोड़ने वाली उड़ान सुविधा के अभाव में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों और नामी निर्माता-निर्देशकों को यहां लाना चुनौतीपूर्ण रहता है, बावजूद इसके हर साल आयोजन को सफल बनाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब बुंदेली जनता भी इस फिल्म फेस्टिवल से गहराई से जुड़ने लगी है और इसे अपने उत्सव के रूप में देखने लगी है।
11th International Film Festival: खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ने बुंदेलखंड की कई स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देकर नई पहचान दिलाई है। प्रसिद्ध फिल्मकार शेखर कपूर, बोनी कपूर, चंद्रप्रकाश सिंह और मणिरत्नम जैसे दिग्गज पहले ही खजुराहो और आसपास के क्षेत्रों में रुचि दिखा चुके हैं या यहां फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं। ओरछा, चित्रकूट और खजुराहो जैसे स्थान अब फिल्म इंडस्ट्री के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बनते जा रहे हैं। इससे बुंदेलखंड के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं और रंगमंच, कला, साहित्य व सिनेमा से जुड़े प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का मजबूत मंच मिल रहा है।

