Breaking News
:

रायपुर में शुरू हुआ ‘सोमरसॉल्ट, सेंट्रल इंडिया का नया इंडोर प्ले और फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर, खेल, मस्ती और कैफे का अनोखा मेल

रायपुर

रायपुर। निशित जैन और साक्षी पोद्दार द्वारा शुरू किया गया ‘सोमरसॉल्ट रायपुर’ एक ऐसा डेस्टिनेशन है, जहाँ बच्चों और परिवारों के लिए खेल और शानदार डाइनिंग का मज़ा एक ही जगह मिलता है। दुनिया के बड़े इंटरनेशनल अम्यूज़मेंट सेंटर्स से प्रेरित 11,000 वर्ग फुट में फैला हुआ यह सेंटर खेलों की एक ऐसी इमर्सिव दुनिया पेश करता है, जो बच्चों को खेलने, सीखने और अपनी कल्पनाशक्ति को बढ़ाने का मौका देता है। यहाँ का मुख्य आकर्षण है सुपर रुनियो 2.0 एडवेंचर ज़ोन, जिसमें स्लाइड्स, वोल्केनो क्लाइम्ब, बॉल पिट्स, ग्राउंड ज़िप लाइन निंजा ऑब्स्टेकल कोर्स और छोटे बच्चों के लिए खास प्ले एरिया शामिल हैं।


इसके अलावा, बच्चों और बड़ों दोनों के लिए बनाई गई मिनी बॉलिंग एलिज़ भी हैं, जहाँ पूरा परिवार साथ में खेल का आनंद ले सकता है। इस सेंटर की सबसे खास पेशकश है ‘स्काई फॉल’, जो भारत में पहली बार पेश किया गया है और एक सुरक्षित लेकिन रोमांच से भरा वर्टिकल ड्रॉप एक्सपीरियंस देता है। इसके साथ ही, यहाँ एक अत्याधुनिक रोल प्ले कॉर्नर भी है, जहाँ बच्चे कहानी गढ़ना, रोल प्ले करना और क्रिएटिव तरीके से खेलना सीखते हैं। सम्पूर्ण प्ले एरिया पूरी तरह पैडेड है और अंत अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों (एएसटीएम, सीई, ईयू-जीएस-ईएन1176) के अनुसार बनाया गया है। सीसीटीवी निगरानी और प्रशिक्षित स्टाफ के साथ यह जगह बच्चों और माता-पिता दोनों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। खेल के साथ खाने-पीने का भी पूरा ध्यान रखा गया है। सोमरसॉल्ट के भीतर ही मौजूद है ‘नटमेग एंड कंपनी’, जो एक मल्टी-कुज़ीन शुद्ध शाकाहारी कैफे, रेस्तरां और बेकरी है।


यहाँ ऑल-डे स्नैक्स, सिग्नेचर पास्ता, मार्शमेलो के साथ सोमरसॉल्ट हॉट चॉकलेट, चॉकलेट में डूबी स्ट्रॉबेरी और ताज़ा बेक्ड कुकीज़ व क्रोइसां मिलते हैं। यह कैफे परिवारों, युवा माता-पिता, वर्किंग प्रोफेशनल्स और सेहत को लेकर जागरूक ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सोमरसॉल्ट रायपुर में यूरोपियन स्टाइल से प्रेरित इंटीरियर्स शामिल हैं, जिन्हें गर्मजोशी भरे और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है। यहाँ बच्चों और बड़ों दोनों के लिए खास पार्टी ज़ोन बनाए गए हैं, जो हर तरह के सेलिब्रेशन के लिए उपयुक्त हैं। इसके अलावा, यहाँ शांत और आरामदायक माहौल वाले को-वर्किंग एरिया भी उपलब्ध हैं।


प्रशिक्षित फन ऑफिसर्स की निगरानी में चलने वाले प्ले ज़ोन बच्चों के लिए सुरक्षित और गाइडेड खेल का अनुभव देते हैं। फैमिली आउटिंग, प्रीमियम बर्थडे सेलिब्रेशन और कम्युनिटी इवेंट्स के लिए आदर्श, सोमरसॉल्ट रायपुर हर उम्र के बच्चों वाले परिवारों, युवा माता-पिता, कामकाजी प्रोफेशनल्स और प्रीमियम रेसिडेंशियल कम्युनिटीज़ को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सोमरसॉल्ट के नेशनल एक्सपैंशन के तहत, रायपुर सेंटर सेंट्रल इंडिया में वर्ल्ड-क्लास फैमिली एंटरटेनमेंट लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। को-फाउंडर निशित जैन कहते हैं, “सोमरसॉल्ट रायपुर को एक ऐसे रंग-बिरंगे, स्क्रीन-फ्री माहौल के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जहाँ परिवार साथ खेल सकें, जुड़ सकें और क्वालिटी टाइम बिता सकें।


सुपर रुनियो 2.0 और हमारे एक्सक्लूसिव स्काई फॉल जैसे ग्लोबल-स्टैंडर्ड आकर्षणों के साथ, हम सेंट्रल इंडिया में एंटरटेनमेंट का एक बिल्कुल नया फॉर्मेट लेकर आए हैं।” को-फाउंडर साक्षी पोद्दार ने कहा, “हमारी सोच हमेशा से ऐसे डेस्टिनेशंस बनाने की रही है, जो खुशियों से भरी हों, सुरक्षित हों और देखने में भी खूबसूरत लगें। नटमेग एंड कंपनी, क्यूरेटेड पार्टी एरिया और वर्ल्ड-क्लास प्ले ज़ोन के साथ, सोमरसॉल्ट रायपुर हर उम्र के लोगों के लिए एक सच्चा लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन है।” नए और इनोवेटिव डिज़ाइन, ग्लोबल-स्टैंडर्ड आकर्षणों और सुरक्षित, आनंददायक व स्क्रीन-फ्री खेल पर फोकस के साथ, सोमरसॉल्ट रायपुर क्षेत्र में फैमिली रिक्रिएशन की परिभाषा बदलने का वादा करता है। यह एक ऐसा जीवंत डेस्टिनेशन है, जहाँ बच्चे खुलकर खेल सकते हैं, माता-पिता सुकून के पल बिता सकते हैं और परिवार ऐसी यादें बना सकते हैं, जो खेल के समय से कहीं आगे तक साथ रहेंगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us