Breaking News
:

Delhi Government: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 10 हजार क्लासरूम में लगाए जाएंगे एयर प्यूरीफायर, शिक्षा मंत्री ने किया एलान

Delhi Government

Delhi Government: नई दिल्ली। राजधानी के बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों को राहत देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकारी स्कूलों के 10,000 क्लासरूम में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे, ताकि छात्रों को स्वच्छ हवा मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी।


Delhi Government: एक प्रेस वार्ता में शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में कुल करीब 38,000 क्लासरूम हैं और पहले चरण में 10,000 कमरों को एयर प्यूरीफायर से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण कोई एक दिन की समस्या नहीं है और इससे निपटने के लिए तात्कालिक उपायों के बजाय दीर्घकालिक प्रशासनिक रणनीति की जरूरत है।


Delhi Government: आशीष सूद ने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल प्रचारात्मक अभियानों से समस्या का समाधान नहीं होता। सरकार अब स्थायी और व्यावहारिक उपायों पर काम कर रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि बच्चे न सिर्फ आधुनिक तरीके से पढ़ाई करें, बल्कि उन्हें साफ और सुरक्षित वातावरण भी मिले।


Delhi Government: इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण का स्तर और गंभीर हो गया है। शुक्रवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में धुंध, कोहरा और स्मॉग छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार, दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 387 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक माना जाता है। प्रदूषण के चलते आंखों में जलन और सांस संबंधी समस्याएं बढ़ने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us