MP News : पानी के टैंक में छुपी 4.73 लाख की अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
MP News : सीहोर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शाहगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 4.73 लाख रुपये मूल्य की देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के नेतृत्व में की गई।
MP News : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मछवाई निवासी विपिन चौहान के घर में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम ने दबिश दी, तो घर में बने पानी के टैंक से 73 पेटियों में कुल 679.860 लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद की गई। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब पौने पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
MP News : कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
MP News : इसके अलावा अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना बुदनी और थाना रेहटी पुलिस द्वारा भी अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की गई है।

