Rajasthan News: जयपुर पुलिस ने यूपी के सहारनपुर में पकड़ी नकली नोट छापने की फैक्टरी, लाखों के नकली नोट के साथ तीन गिरफ्तार
Rajasthan News: जयपुर। जयपुर क्राइम ब्रांच आयुक्तालय की सीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोटों के एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। चित्रकूट (पश्चिम) थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 6 लाख 51 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके साथ ही जाली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाली मशीनें और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
Rajasthan News: यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त जयपुर सचिन मित्तल के मार्गदर्शन और विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन्स) राहुल प्रकाश के निर्देशन में की गई। पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) लाल मीना के नेतृत्व में सीएसटी टीम ने लगातार खुफिया सूचनाओं के आधार पर इस गिरोह पर शिकंजा कसा।
Rajasthan News: पुलिस के अनुसार, गिरोह का सरगना गौरव पुडीर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से जाली नोट छापने के उपकरण बरामद हुए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी नकली नोटों से जुड़े मामले दर्ज हैं।
Rajasthan News: इस मामले में थाना चित्रकूट जयपुर (पश्चिम) में प्रकरण संख्या 491/2025 के तहत बीएनएस-2023 की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में गोविंद चौधरी और देवेश फांडा शामिल हैं, जबकि तीसरे आरोपी से भी पूछताछ जारी है। पुलिस अब इस गिरोह की सप्लाई चेन, नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में गहन जांच कर रही है, ताकि जाली नोटों के पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके।

