Delhi Air Pollution: प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR में स्कूल बंद, ऑनलाइन होंगी क्लास, सरकार ने दिया निर्देश
Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण ने हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं। जहरीली हवा का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी साफ नजर आने लगा है। राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के सभी छात्रों के लिए स्कूलों में फिजिकल मोड की कक्षाएं अगली सूचना तक बंद कर दी गई हैं।
Delhi Air Pollution: शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश के तहत दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं अब केवल ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी। स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत इस निर्णय की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाएं और ऑनलाइन पढ़ाई की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें।
Delhi Air Pollution: वहीं, कक्षा छह से नौवीं और ग्यारहवीं तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DDE) को अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण कर निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए हैं।
Delhi Air Pollution: गौरतलब है कि इससे पहले गाजियाबाद और नोएडा प्रशासन ने भी प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में संचालित करने का आदेश दिया था, साथ ही इन कक्षाओं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थीं। दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर बढ़ती चिंता के बीच यह कदम बच्चों की सेहत और सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

