Hijab Controversy CM Nitish: हिजाब विवाद के बीच बढ़ी मुख्यमंत्री नीतीश की सुरक्षा, सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग तेज
Hijab Controversy CM Nitish: पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार ने अहम कदम उठाया है। हालिया हिजाब विवाद के बाद मिले खुफिया इनपुट के मद्देनज़र मुख्यमंत्री की सुरक्षा को और अधिक मजबूत कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने कुछ असामाजिक और आपराधिक तत्वों से संभावित खतरे की आशंका जताई है, जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।
Hijab Controversy CM Nitish: मुख्यमंत्री की सुरक्षा की व्यापक समीक्षा बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) और एडीजी स्तर के अधिकारियों द्वारा की गई। समीक्षा के बाद स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (SSG) को सुरक्षा घेरा सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अब मुख्यमंत्री के बेहद करीब जाने की अनुमति केवल चुनिंदा और हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को ही होगी। उनके कार्यक्रमों, आवास और आवागमन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल को और कड़ा किया गया है।
Hijab Controversy CM Nitish: इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और निगरानी बढ़ा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को धमकियां मिलने की सूचनाएं भी सामने आई हैं। खुफिया रिपोर्टों में बताया गया है कि हिजाब विवाद के बाद कुछ कट्टर तत्वों में नाराजगी देखी गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

