Rahul Gandhi: रायबरेली से लखनऊ ट्रांसफर होगा राहुल गांधी से जुड़ा मामला, हाईकोर्ट का आदेश
Rahul Gandhi: लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली में चल रहे एक आपराधिक मामले को लखनऊ स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। अब इस प्रकरण की सुनवाई लखनऊ की विशेष अदालत में की जाएगी। न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की एकल पीठ ने बुधवार को याचिका पर सुनवाई के बाद यह महत्वपूर्ण फैसला सुनाया।
Rahul Gandhi: यह मामला भाजपा कार्यकर्ता एस. विग्नेश शिशिर द्वारा दायर आपराधिक परिवाद से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता को लेकर सवाल उठाए गए हैं। इस परिवाद पर अब तक रायबरेली की विशेष अदालत में सुनवाई चल रही थी। हालांकि, याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में स्थानांतरण याचिका दाखिल कर दावा किया था कि रायबरेली में उसे जान का खतरा है और मौजूदा परिस्थितियों में निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं हो पा रही है।
Rahul Gandhi: याचिका में यह भी कहा गया कि स्थानीय माहौल और राजनीतिक प्रभाव के कारण उसे सुरक्षा संबंधी आशंकाएं हैं, जिससे न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इन दलीलों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे रायबरेली से लखनऊ की विशेष अदालत में ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब आगे की सभी कानूनी कार्यवाहियां लखनऊ में होंगी।

