Bihar News: नियुक्ति पत्र बांटते वक्त CM नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा महिला डॉक्टर का हिजाब- Video viral
Bihar News: पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं और कई लोग इसे लेकर नाराजगी जता रहे हैं।
Bihar News: यह मामला सोमवार का बताया जा रहा है, जब राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1283 आयुष डॉक्टरों आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे। इस कार्यक्रम में उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मंच पर मौजूद थे।
Bihar News: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महिला आयुष डॉक्टर डॉ. नुसरत परवीन नियुक्ति पत्र लेने मंच पर पहुंचीं, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपने के बाद अचानक उनके चेहरे से हिजाब हटा दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक घटना हो चुकी थी।
नीतीश कुमार की इस हरकत पर सभी को सांप सूँघ जाएगा।
बिहार के मुख्यमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसा करना चाहिए?
किसी विपक्षी नेता की ऐसी हरकत होती तो अबतक एंकर किला लाद लिए होते!! pic.twitter.com/kMKCPm6Wu1
Bihar News: वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने इस मुद्दे पर कड़ा हमला बोला है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए। पार्टी ने अपने पोस्ट में लिखा कि नीतीश कुमार की हालत अब चिंताजनक हो गई है और उनके व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। राजद नेताओं ने इसे महिला सम्मान और धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला बताते हुए आलोचना की है।
Bihar News: गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस तरह का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले नवंबर महीने में चुनावी दौर के दौरान खगड़िया में एक जनसभा के समय भी उनका एक वीडियो चर्चा में आया था, जिसमें वह मंच पर स्वागत के लिए आई एक महिला को जबरन माला पहनाते नजर आए थे। उस समय भी तत्कालीन बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था।
Bihar News: फिलहाल यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।

