Breaking News
:

Raja Shivaji : रितेश देशमुख ने पूरी की ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग, पोस्ट शेयर कर बोले- कुछ पल के लिए ठहर गया...

Raja Shivaji

Raja Shivaji : मुंबई। मराठी सिनेमा के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। अभिनेता और निर्देशक रितेश देशमुख ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में रितेश खुद छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं और इसे उन्होंने स्वयं डायरेक्ट किया है। लगभग एक साल तक चलने वाले इस प्रोजेक्ट की शूटिंग अब पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में प्रवेश कर चुकी है। फिल्म को 1 मई 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।


Raja Shivaji : शूटिंग पूरी होने की जानकारी रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "कुछ पल के लिए सूरज ठहर गया और हमारे लिए एक सफर खत्म होकर एक नया अध्याय शुरू हुआ।" उनका यह भावुक संदेश फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया। फिल्म के लिए कई कलाकारों और फैंस ने उन्हें बधाई दी और उत्सुकता जाहिर की।


Raja Shivaji : ‘राजा शिवाजी’ को मराठी सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। यह फिल्म जियो स्टूडियोज़ और मुंबई फिल्म कंपनी के बैनर तले बनी है। निर्माता ज्योति देशपांडे और जेनेलिया देशमुख ने इस प्रोजेक्ट में शिवाजी महाराज के जीवन, उनके संघर्ष, रणनीति और स्वराज्य की स्थापना की गौरवगाथा को भव्य सिनेमाई अंदाज में पेश करने का लक्ष्य रखा है।


Raja Shivaji : फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के ऐतिहासिक और प्राकृतिक रूप से खूबसूरत लोकेशन्स जैसे वाई, महाबलेश्वर, सतारा और मुंबई में की गई। प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए विशाल सेट तैयार किए गए और फिल्म में भव्य युद्ध दृश्य, दमदार एक्शन सीक्वेंस और शानदार विजुअल इफेक्ट्स शामिल हैं।


Raja Shivaji : संगीत की जिम्मेदारी मशहूर जोड़ी अजय-अतुल ने संभाली है, जबकि सिनेमैटोग्राफी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संतोष सिवन के हाथों में है। फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद दमदार है, जिसमें संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जितेंद्र जोशी, अमोल गुप्ते और जेनेलिया देशमुख जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मेकर्स ने रिलीज के समय दर्शकों के लिए कुछ सरप्राइज कैमियो की भी संभावना जताई है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us