MP News : तड़के भड़की आग, ऑनलाइन पार्सल गोदाम जलकर खाक, करोड़ों के नुकसान की आशंका
- Rohit banchhor
- 15 Dec, 2025
आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखा सारा पार्सल, कपड़े और ट्रांसपोर्ट से जुड़ा सामान धू-धू कर जलने लगा।
MP News : शहडोल। शहर के सोहागपुर थाना क्षेत्र में सोमवार अल सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बाणगंगा मेला मैदान के पास स्थित एक ऑनलाइन पार्सल गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखा सारा पार्सल, कपड़े और ट्रांसपोर्ट से जुड़ा सामान धू-धू कर जलने लगा।
इस हादसे में एस.एस. पार्सल एंड ट्रांसपोर्ट का पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक आग से करीब दो करोड़ रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तड़के गोदाम से धुआं उठता देखा और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर नगर पालिका की तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। सोहागपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच जारी है।

