MP Crime : जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट, 40 किमी दूर से बना कर आया था खूनी प्लान
- Rohit banchhor
- 15 Dec, 2025
गुनगा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
MP Crime : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक जीजा ने अपने ही साले को मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी जीजा हत्या के इरादे से करीब 40 किलोमीटर दूर से सफर तय कर ससुराल पहुंचा था। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया।
मामला गुनगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक आरोपी दो महीने से मायके में रह रही पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था। पत्नी ने साथ जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इसी दौरान ससुराल पक्ष से कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर आरोपी ने साले पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी को उसके भाई यानी साले द्वारा भड़काया जा रहा है और वही उसका घर बिगाड़ रहा है। इसी शक और गुस्से ने इस खौफनाक वारदात को जन्म दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गुनगा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

